मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 22, 2020, 9:00 PM IST

दस बड़ी खबरें
दस बड़ी खबरें

MP में 51886 कोरोना संक्रमित, अबतक 1206 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, आज प्रदेश में कोविड के 1226 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51886 हो गई है, जबकि 21 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है. जिससे प्रदेश में मृतकों की संख्या 1206 हो गई है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 11261 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 39399 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ग्वालियर में गरजे CM शिवराज, 'महाराज' को निपटाने वाले खुद ही निपट गए

ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सिंधिया को गद्दार कह रहे हैं, लेकिन सबसे बड़े गद्दार वो खुद हैं. जिन्होंने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की थी. कमलनाथ ने कभी प्रदेश का विकास नहीं चाहा क्योंकि ये तो परदेशी हैं, चुनाव बाद दिल्ली चले जाएगे.

मध्यप्रदेश के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट

राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों से मानसून सक्रिय है. जिसके कारण कई स्थानों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है. राजधानी भोपाल में भी आसपास के छोटे गांव से लेकर मुख्य शहर में भी सड़कों पर पानी भर चुका है. एनडीआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है. मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में रेड से लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कल तक लगभग पूरे प्रदेश में मानसून की यही स्थिति बनी रहेगी.

बुजुर्ग मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, बॉटल थामे इमरजेंसी वार्ड तक ले गया बेटा

बैतूल जिले में स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है. जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर तक नहीं मिला, जबकि उसे बॉटल लगी हुई थी. जिसे उसका बेटा पकड़े हुए ही इमरजेंसी वार्ड तक ले गया.

कोरोना महामारी ने फीका किया त्योहार, घरों में विराजे विघ्नहर्ता

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना नहीं हो पायी है. श्रद्धालु अपने घरों में भगवान गणेश की छोटी मूर्तियों की स्थापना की है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इस बार बाजारों में 2 फीट से बड़ी साइज की प्रतिमाएं नहीं मिल रही हैं.

विधानसभा उपचुनाव में किस पार्टी को लगेगा बिजली का 'करंट'!

ग्वालियर जिले की 16 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है, जिसमें करैरा सीट की अहम भूमिका है. लगातार बिजली बिलों के बढ़ने और किसानों के बीच देखना होगा कि इस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है.

बारिश अलर्ट: भोपाल में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में भरा पानी

भोपाल में पिछले दो दिनों से बारिश देखने को मिल रही है. लगातार हो रही बारिश से भोपाल समेत आसपास के इलाकों के नदी नाले उफान पर हैं और लंबे समय से भोपाल के लोगों को ऐसी बारिश के दौर का इंतजार था. लेकिन निचले इलाकों और पुराने शहर के लिए यह जोरदार बारिश मुसीबत बन गई है.

चंबल नदी उफान पर, नागदा की चामुंडा माता मंदिर जलमग्न

उज्जैन जिले के नागदा में चंबल नदी में बना मां चामुंडा मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है, नागदा में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं और लगातार बारिश हो रही है.

वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों की जमीन पर गरमाई सियासत, BJP कांग्रेस आमने-सामने

वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों को पथरीली जमीन दी जा रही है. लेकिन आदिवासियों ने पथरीली जमीन को लेने से इनकार कर दिया है. इस मामले में कांग्रेस ने आदिवासियों का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य सरकार पथरीली जमीन देकर आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. लेकिन बीजेपी इन आरोपों से इंकार कर रही है. पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि आदिवासियों को उनके मनमाफिक जमीन दी जा रही है. यदि उसमें कोई परेशानी आ रही है तो उन्हें दूर किया जाएगा.

विदेशों में 'राज' करने वाले छिंदवाड़ा के इस फूल को नहीं मिल रहे खरीददार, फेंकने को मजबूर हैं किसान

छिंदवाड़ा में पैदा होकर विदेशों में अपनी सुंदरता बिखेरने वाला जरबेरा का फूल अब सड़कों पर पड़ा नजर आ रहा है. कोरोना काल के चलते बुके या फिर गुलदस्ता की सुंदरता बढ़ाने वाला विदेशों तक के बाजार में सुंदरता बिखेरने वाला जरबेरा का फूल छिंदवाड़ा में खेत के किनारे पड़ा दिखाई दे रहा है. छिंदवाड़ा में कई स्थानों पर किसान जरबेरा फूल की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details