मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी

top 10 news
top 10

By

Published : Aug 22, 2020, 3:02 PM IST

MP में कहर बरपा रही बारिश, समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश

एमपी में पिछले 24 घंटों से हो रही जोरदार भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. अतिवृष्टि की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ और जलभराव से बने हालात को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, सिंधिया और तोमर, सदस्यता ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत ग्वालियर से हो रही है. बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह शुरू हो गया है. करीब 2 बजे मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज, प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा थोड़ी देर बाद ग्वालियर पहुंचेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि, इस तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन में हजारों लोग बीजेपी की सदस्यता लेने वाले हैं.

मुरैना में केएस ऑयल्स के मालिक के ठिकानों पर CBI का छापा

सरसों तेल बनाने की कंपनी केएस ऑयल्स के मालिक रमेश गर्ग के ठिकानों पर CBI ने छापामार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि रमेश गर्ग के परिजनों के यहां भी CBI ने कार्रवाई की है.

लगातार 12 घंटे से हो रही बारिश के बाद उफान पर शिप्रा नदी, राम घाट के सारे मंदिर हुए जलमग्न

उज्जैन में रातभर से हो रही बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. शिप्रा नदी पर स्थित छोटे पुल से करीब 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है.

राजधानी में झमाझम बारिश के चलते फुल हुआ बड़ा तालाब, भदभदा डैम का एक गेट खोला गया

राजधानी भोपाल में पिछले 40 घंटे से लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जोरदार बारिश के बाद भोपाल का बड़ा तालाब सीजन में पहली बार फुल हो गया है, जिसके बाद भदभदा के गेट खोले गए हैं. जल भराव को देखते हुए भदभदा के 10 गेट में से एक गेट को खोला गया है, अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो आगे प्रशासन और भी गेट खोलने पर विचार कर सकता है.

बारिश के कहर से राजधानी हुई जलमग्न, सड़क से किचन तक पानी ही पानी

राजधानी भोपाल में कई दिनों के बाद मानसून पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. इसलिए 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने शहर को पूरी तरह से तरबतर करके रख दिया है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह भी लगातार जारी रहा है, जिसकी वजह से शहर की कई निचले स्थानों में पानी भर गया है.

इंदौर में भारी बारिश का दौर जारी, कई इलाके जलमग्न, खोलने पड़े यशवंत सागर डैम के गेट

मध्यप्रदेश में मानसून इस वक्त पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने सब कुछ तरबतर करके रख दिया, सड़क से लेकर घरों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. इंदौर की सड़कों पर मानो बाढ़ का सैलाब आया हो. बारिश के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त है.

कोरोना समीक्षा बैठक: सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, सीएम ने दिया आदेश

कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों को लेकर सीएम भी चिंतित हैं, जिसकी वजह से उन्होंने इस वर्ष सार्वजनिक तौर पर गणपति उत्सव पर स्थापित की जाने वाली झांकियों पर प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा उन्होंने विसर्जन के लिए भी नई व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं. अब लोग सार्वजनिक तौर पर विसर्जन स्थलों पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे, बल्कि प्रशासन के द्वारा विसर्जन हेतु मूर्तियों को एकत्रित करने के लिए कलेक्शन प्वाइंट बनाए जाएंगे.

किशोरियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ इंदौर में भी दर्ज होंगे मामले

किशोरियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां और उसका साथ देने वाले लोगों की मुश्किल और बढ़ने जा रही हैं, क्योंकि अब इन सभी लोगों के खिलाफ इंदौर में भी 3 नए मामले दर्ज किए जाएंगे. भोपाल पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तीन अलग-अलग मामले तैयार किए हैं. जिन्हें इंदौर पुलिस को भेजा जा रहा है. भोपाल पुलिस के द्वारा अब तक जिन पीड़ित किशोरियों के बयान लिए गए हैं उसी आधार पर नए केस दर्ज करने के लिए पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है. ये रिपोर्ट इंदौर के सभी संबंधित थानों को भेजी जा रही है. जिसके बाद प्यारे मियां एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.

पाताल भुवनेश्वर: यहां स्थित है श्रीगणेश का मस्तक, ब्रह्मकमल से गिरती हैं दिव्य बूंदें

गुफाओं के नाम जेहन में आते ही उनके रहस्यों के बारे में जानने की इच्छा होती है. कई ऐतिहासिक गुफाएं पौराणिक रहस्यों को अपने आप में समेटे हुए हैं. ऐसी ही एक गुफा पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट तहसील में स्थित है. मान्यता है कि शिव के प्रकोप से धड़ से अलग हुआ भगवान गणेश का मस्तक यहीं गिरा था. इस बात का उल्लेख पुराणों में विस्तार से मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details