उच्चतम न्यायालय के बिना ओबीसी आरक्षण पंचायत चुनाव कराए जाने के निर्णय के बाद सूबे के मुख्यमंत्री ने अपनी सभी विदेश यात्राएं निरस्त कर दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार पुन: अपना पक्ष रखने के लिए संशोधन याचिका दायर करेगी. मुख्यमंत्री 14 मई से एमपी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विदेश यात्रा पर जाने वाले थे.
OBC मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने निरस्त की अपनी विदेश यात्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) (NIA) की ब्रांच मध्यप्रदेश (MP) में खुलेगी. मध्यप्रदेश में आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों के मामले में अब सीधे कार्रवाई के लिए एनआईए रहेगी.जेएमबी और अन्य आतंकवादी संगठनों की जांच एनआईए कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के पंचायत चुनाव को लेकर आदेश पर गृह मंत्री ने कहा कि पिछड़े वर्ग के हितों के लिए यह सरकार दृढ़ संकल्पित है. मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का यह विषय बहुत गंभीरता से लिया है. इसलिए उन्होंने अपनी विदेश यात्रा को कैंसिल कर दिया है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - NIA की ब्रांच MP में खुलेगी, वही आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करेगी
इंदौर आगजनी कांड के आरोपी का दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से पुलिस को आरोपी का पांच दिन का रिमांड मिला है. मामले की बारीकी से जांच कर रही पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर भी लेकर जाएगी और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाएगी. ताकि कोर्ट में सुबूत पेश कर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके.
Indore fire incident update: दो दिनों की रिमांड खत्म, आरोपी को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, पांच दिनों का रिमांड मिला
भोपाल में ममता तो शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने पिता के दोस्त द्वारा अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में अपनी मां को बताया. लेकिन कलयुगी माँ ने उसे चुप रहने को कहा और अपने सामने ही बेटी की अस्मत लुटवाती रही. पीड़िता की शिकायत पर मां को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया गया है लेकिन मुख्य आरोपी कमल सिंह अभी भी फरार है.
भोपाल की कलयुगी माँ! अपने सामने ही लुटवाती रही बेटी की अस्मत, 5 साल बाद बनी आरोपी
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कहा है कि कोई भी राज्य सरकार की कर्मचारी तीसरा मातृत्व अवकाश पाने की हकदार हो सकती है, अगर वो दोबारा शादी करने के बाद गर्भवती होती है. वैसे सामान्य परिस्थितियों में मातृत्व अवकाश की अनुमति केवल दो बार दी जाती है.
मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारी को मिल सकती है तीसरी मेटर्निटी लीव, जानिए कब और कैसे...
सांसद आदर्श ग्राम योजना लागू होने के बाद अब तक चार चरण पूरे हो चुके हैं और पांचवां चरण चल रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने रीवा, सीधी, सागर, मंडला, छिंदवाड़ा, सांसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सीधी सांसद रीति पाठक, मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के क्षेत्र का रियलिटी चेक किया गया, लेकिन कोई भी ऐसा गांव नहीं मिला जहां आम आदमी मूलभूत सुविधा से वंचित न हो.
आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव को गोद लेकर सांसदों ने दिखाए विकास के सपने, अब बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार की पुत्रवधु का शव फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलते ही मंत्री भोपाल से सीधे अपने गांव पोचानेर पहुंचे. मंत्री पुत्र भी शादी समारोह छोड़कर घर पहुंचे, मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शाजापुर: राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार की पुत्रवधु ने की आत्महत्या! घर में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
बुधवार को एमपी के सर्राफा बाजार में सोने के दाम स्थिर हैं. वहीं, चांदी 200 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई. जानिए क्या है आज सोने-चांदी का पूरा रेट. (Today Gold silver rates in MP)
Today Gold Silver rates in MP: सोने हुआ स्थिर, चांदी पड़ी नरम, जानें आज का रेट
मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे तेलंगाना राज्य के श्रम व रोजगार मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी ने 'इंदौर के स्वच्छता मॉडल' को करीब से देखा और जाना. उन्होनें बताया कि इंदौर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के साथ ही सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट से गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण हो रहा है, यह वाकई तारीफ के काबिल है. इस पूरे मैनेजमेंट में उन्होनें जागरूक जनता का बहुत बड़ा सहयोग बताया और कहा कि इंदौर के स्वच्छता मॉडल को तत्काल तेलंगाना और खासकर हैदराबाद में लागू किया जाएगा.
तेलंगाना में लागू होगा इंदौर का स्वच्छता मॉडल, जनप्रतिनिधियों के इंदौर दौरे के बाद तेलंगाना प्रशासन का फैसला
सिवनी। लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के फुलारा टोल प्लाजा पर सोमवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों द्वारा टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ करने की घटना सामने आई है. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा से वाहन की निकासी में देरी होने पर कुछ लोगों का टोल प्लाजा पर रविवार 8 मई को विवाद हो गया था. फिर सोमवार की रात को उसी विवाद में 6 से 7 बदमाशों ने टोल प्लाजा पर पहुंच कर तोड़-फोड़ की और टोल कर्मचारियों से मारपीट.
सिवनी में गाड़ी निकालने में देरी पर टोल प्लाजा में मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें, देखें वीडियो