भोपाल। मध्य प्रदेश में आज 1 July 2021 से कई बदलाव हो रहे हैं, बैंक, एलपीजी गैस और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence) से लेकर कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आज से रसोई गैस के दाम, एसबीआई (SBI) बैंक से कैश निकालने की सुविधा, आईडीबीआई (IDBI) बैंक से मिलने वाली फ्री चेक सुविधा, वाहनों के दाम, सिंडिकेट का बैंक का IFSC कोड में बदलाव होने वाला है. हालांकि आज से प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, कोचिंग, थिएटर, स्विमिंग पूल सहित अन्य भीड़ वाले स्थलों को खोलने पर रोक लगा दी गई है.
SBI से कैश निकालने और चेक बुक के नियमों में बदलाव
देश के सबसे बड़े बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि 1 जुलाई 2021 से बैंक के ग्राहकों को BANK-ATM और ब्रांच से सिर्फ 4 निकासी की अनुमति दी जाएगी. यानी आप बिना चार्ज दिए सिर्फ 4 बार ही एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे. चार बार से ज्यादा एटीएम से पैसे निकालने पर आपसे 15 रुपए चार्ज लिए जाएंगे. चेक बुक को लेकर भी नई सीमा तय की गई है. अब सिर्फ 10 चेक पन्नों का इस्तेमाल फ्री में सकते हैं. इससे अधिक के लिए चार्ज देना होगा. 10 अधिक के चेक लीफलेट के लिए 40 रुपए प्लस GST देना होगा. 25 पन्नों की चेक बुक के लिए 75 रुपए प्लस GST देना होगा. लेकिन सीनियर सिटिजन के लिए ऐसे किसी चार्ज की घोषणा नहीं की गई है.
सिंडिकेट बैंक के IFSC कोड में होगा बदलाव
आज से सिंडिकेट बैंक का IFSC कोड बदल जाएगा, साथ ही बैंक का पुराना Cheque Book अमान्य हो जाएगा. इसी तरह, सिंडिकेट बैंक के सभी ग्राहकों को पहले ही IFSC कोड लेटेस्ट अपडेट करने के लिए कहा गया था.
आज से बदलेंगे TDS के नियम
आज से TDS के नियमों में बदलाव हो रहा है, टैक्सपेयर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा और जिन टैक्सपेयर्स ने पिछले दो वर्षों से आईटीआर (ITR) नहीं नहीं भरा है, उनसे अधिक TDS लिया जाएगा. नियम उन टैक्सपेयर्स के लिए है, जिनके लिए टीडीएस कटौती मूल्य 50,000 रुपए की सीमा मूल्य से अधिक है, यह वित्त अधिनियम, 2021 में शामिल किए गए नए नियम का हिस्सा है.
Learning License बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन
आज से ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं, आपको आरटीओ जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर से ही आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे. टेस्ट में पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा. बाद में स्थायी लाइसेंस बनवाने के लिए वाहन चलाकर दिखाना होगा
आज से बढ़ेंगी वाहनों की कीमतें