भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ता पेड़ लगाकर मनाएंगे. दरअसल सीएम शिवराज सिंह साल भर से रोज एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दे रहे हैं. इसी को देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ और मंडल पर जाकर वृक्ष लगाएंगे. हालांकि पेड़ लगाने को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ एमपी के बच्चे और नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी मंडल से लेकर बूथ स्तर तक नमो उपवन के नाम से पौधे लगाए थे.
पौधारोपण के लेकर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हम सीएम शिवराज सिंह के जन्मदिन पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लेकर पेड़ लगा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को उसमें भी आपत्ति है, कांग्रेस को हर अच्छे काम में आपत्ति नजर आती है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सूलजा का आरोप है कि यूक्रेन में अभी भी भारतीय फंसे हुए हैं. प्रदेश के 148 बच्चे फंसे हैं और ऐसे संकट काल में बीजेपी 5 मार्च को सीएम शिवराज का जन्मदिन मना रही है, जो कि बेहद शर्मनाक है. बीजेपी को संकल्प लेना चाहिए कि जब तक एक-एक भारतीय सकुशल वापस नहीं आ जाता, तब तक कोई आयोजन नहीं होगा.