जबलपुर। शहर के मालवीय चौक स्थित फल व्यापारियों ने बाइक चोरी करते हुए एक युवक को धर दबोचा. आरोपी बाजार में खड़ी बाइक का लॉक खोल ही रहा था कि तभी व्यापारी की नजर चोर पर पड़ी और उसे पकड़ लिया. इस दौरान फल व्यापारियों ने चोर के साथ जमकर मारपीट की.
बुरे काम का बुरा अंजाम, देखिए चोर की LIVE पिटाई - malviya chowk
जबलपुर में एक युवक द्वारा बाइक चोरी करने पर फल व्यापारियों ने आरोपी की जमकर खबर ली.इस दौरान युवक पर राहगीर भी हाथ साफ करते नजर आए.
चोर
पूछताछ के दौरान चोर ने बताया कि वह भोपाल का रहने वाला है और यहां बाइक चोरी करने के इरादे से घुसा था. इस दौरान बाइक चोरी करते पकड़े गए आरोपी पर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. इस बीच व्यापारियों ने बारी-बारी से युवक की पिटाई की.
जबलपुर में आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं. फल व्यापारियों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले करने की वजह उसे मारपीट के बाद छोड़ दिया.