मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. जिम से लौटते वक्त युवक का अपहरण किया गया. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जिम से लौट रहे युवक का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती - अपहरणकर्ताओं ने मांगे पैसे
मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में जिम से लौटते वक्त एक युवक का अपहरण हो गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, युवक नागेंद्र महौर अपने गांव के कुछ दोस्तों के साथ बाइक से शहर जिम जाता था. लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. इस दौरान उसकी बाइक एक खेत में पड़ी मिली. अपह्रत युवक के पिता कहना है कि उनका बेटा हर दिन की तरह आज भी जिम गया था. काफी देर हो जाने के बाद भी वह नहीं लौटा, इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने फोन कर उसके बेटे का अपहरण करने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत थाने में की. वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.