विदिशा। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में होगा जिसके लिए चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान किए जाएंगे. वहीं प्रदेश में चौथे चरण 29 अप्रैल, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई, छठे चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इस चुनाव में जहां पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है, वहीं मतदाता भी इस बार सोच-विचार कर अपना मतदान का उपयोग कर रहे हैं.
चुनाव में महिलाओं के मतदान का भी अधिक महत्व होता है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं से नेताओं और सांसदों को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की गई. विदिशा जिले की गृहणियों को कहना है कि ऐसा सांसद होना चाहिए जो महिलाओं के सुरक्षा कानून को लेकर कड़े नियम ला सके, पढ़ा-लिखा सांसद मिले जिससे संसदीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सके. अपने से पहले हर तबके के जनता के बारे में सोचे. वहीं नए मतदाता भी मानते है कि शहर का सांसद ऐसा होना चाहिए जो देश-शहर का विकास कर सके.
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की राय इसी क्रम में मंडला के मतदाताओं से जब पूछा गया कि जब वे खुद सांसद होते तो क्या करते. अलग-अलग मतदाताओं का कहना था कि अगर वे सांसद होता तो जनता से सीधा संवाद कर उनके मुद्दे सुलझाते, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए काम करते. मण्डला के मतदाताओं का कहना है कि अगर वे सांसद होते तो जिले में कारखाने फैक्ट्री लगा कर यहां से होने वाले पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाते.
वहीं शहडोल में भी वोटिंग से पहले महिलाएं खुलकर बोलीं. पेशे से एक नर्स पूजा पटेल कहती हैं कि एक सांसद ऐसा हो जिसमें शहर और संभाग को आगे लेकर जाने की काबिलियत हो बस बातें न हो. एक हाउस वाइफ का कहना था कि महिलाओं के साथ ही सभी को साथ लेकर चले और सबके विकास की बात करने वाला सांसद होना चाहिए. हर किसी का कहना था कि इस आदिवासी अंचल में जो भी सांसद बने उसमें ये काबिलियत होनी चाहिए कि बिना किसी पक्षपात के अंचल के समस्याओं को दूर करने काम करें.
मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने मिलकर एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया. जिसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही रैली में आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही मंदसौर लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होगा जिसे लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि यहां 800 हिस्ट्रीशीटर लोगों के खिलाफ विभाग ने प्रकरण दर्ज किए हैं, वहीं प्रशासन ने 40 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की है.