मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बीजाडांडी में महिला स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही, कंटेनमेंट क्षेत्र से निकलकर रोजाना जा रहीं ड्यूटी - महिला स्वास्थ्य कर्मी

मंडला जिले के बीजाडांडी में बीते 1 अगस्त को एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके चलते पूरी गली को कंटेनमेंट क्षेत्र में तब्दील कर सील कर दिया गया है. लेकिन इस गली में रहने वाली कुछ महिला स्वास्थ्यकर्मी नियमों का उल्लंघन करते हुए रोजाना ड्यूटी में जा रही हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

Women health workers in going out of the container area daily duty in mandla
Women health workers in going out of the container area daily duty in mandla

By

Published : Aug 3, 2020, 4:28 PM IST

मंडला। जिले के बीजाडांडी में बीते 1 अगस्त को एक 25 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते पूरी गली को कंटेनमेंट क्षेत्र में तब्दील कर सील कर दिया गया है. लेकिन इस गली में रहने वाली कुछ महिला स्वास्थ्यकर्मियों को इस बात की कोई परवाह नहीं है. वो कंटेनमेंट क्षेत्र की गली में रहने या कोरोना पीड़ित मरीज के परिजनों से संपर्क में आने के बाद भी रोजाना ड्यूटी पर जा रहीं हैं.

बीजाडांडी में महिला स्वास्थ्य कर्मी कंटेन्मेंट क्षेत्र से निकल कर रोजाना जा रहीं ड्यूटी

बीते दिनों जो युवती कोरोना पॉजिटिव निकली है, उसकी बहन इन्हीं महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं. लेकिन सब कुछ जानते हुए भी महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियम क़ायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जबकि नियम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट क्षेत्र से 14 दिनों तक बाहर नहीं निकल सकता. इस तरह रोजाना ड्यूटी में जाकर ये महिला स्वास्थ्यकर्मी अपने साथ-साथ अन्य ग्रामीणों की जान को भी खतरें में डाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details