मुरैना में जमीन विवाद में बेटे ने मां को जिंदा जलाया - porsa police station
मध्यप्रदेश में महिलाओं को लेकर हिंसा के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला चंबल संभाग के मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के किराच गांव का है. आरोप है कि जमीन विवाद के चलते बेटा और बहू ने महिला को आग के हवाले कर दिया.
![मुरैना में जमीन विवाद में बेटे ने मां को जिंदा जलाया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2719903-720-76572884-d86b-47e3-aeec-3d02734ab0e2.jpg)
मुरैना
मुरैना। मध्यप्रदेश में महिलाओं को लेकर हिंसा के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला चंबल संभाग के मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के किराच गांव का है. आरोप है कि जमीन विवाद के चलते बेटा और बहू ने महिला को आग के हवाले कर दिया.
मुरैना
आग से गंभीर रूप से झुलसी महिला को ग्वालियर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पोरसा थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी है. पुलिस सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.