मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

लापरवाही के चलते बारिश में भीगा उपार्जन केंद्र पर खुले में रखा गेंहू - Wheat got wet in rain at dewas

देवास के हाटपिपल्या में कल शाम हुई अचानक बारिश से कृषि उपज मंडी में रखा गया गेहूं गीला हो गया ये गेहूं खुले में रखा हुआ था, जिसे संसाधनों के अभाव में प्रशासन भीगने से नहीं बचा सका.

उपार्जन केंद्र पर खुले में रखा था गेहूं, बारिश से हुआ गीला
उपार्जन केंद्र पर खुले में रखा था गेहूं, बारिश से हुआ गीला

By

Published : Jun 3, 2020, 2:43 AM IST

देवास। जिले के हाटपिपल्या में अचानक कल शाम को मौसम का मिजाज बदल गया और जमकर बारिश हुई. उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं रखा था, जो खुले में रखा होने के कारण गीला हो गया.

उपार्जन केंद्र पर खुले में रखा गेहूं
बीते रोज इलाके में दिन भर बादलोंं की लुका-छिपी होती रही और शाम होते-होते जिले के अलग-अलग हिस्से में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई और गर्मी से राहत मिली. मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हाटपीपल्या में बारिश हुई, जिससे समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूंं कृषि उपज मंडी में खुले में पड़ा होने से भीग गया. कल प्रशासन ने खुले में पड़े गेहूंं को कवर करने का प्रयास किया, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते खुले में रखे गेहूं को ढंका नहीं जा सका, इस वजह से काफी मात्रा में गेहूं गीला हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details