लापरवाही के चलते बारिश में भीगा उपार्जन केंद्र पर खुले में रखा गेंहू - Wheat got wet in rain at dewas
देवास के हाटपिपल्या में कल शाम हुई अचानक बारिश से कृषि उपज मंडी में रखा गया गेहूं गीला हो गया ये गेहूं खुले में रखा हुआ था, जिसे संसाधनों के अभाव में प्रशासन भीगने से नहीं बचा सका.
![लापरवाही के चलते बारिश में भीगा उपार्जन केंद्र पर खुले में रखा गेंहू उपार्जन केंद्र पर खुले में रखा था गेहूं, बारिश से हुआ गीला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:30-mp-dew-hat-01-gehu-gila-hua-pkg-mpc10044-02062020152921-0206f-1591091961-653.jpg)
उपार्जन केंद्र पर खुले में रखा था गेहूं, बारिश से हुआ गीला
देवास। जिले के हाटपिपल्या में अचानक कल शाम को मौसम का मिजाज बदल गया और जमकर बारिश हुई. उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं रखा था, जो खुले में रखा होने के कारण गीला हो गया.