मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

आपसी रंजिश में हथियारों से हमला, नाबालिग छात्रा की हालत गंभीर - crime

मुरैना के सिविल लाइन थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक नाबालिग छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

हथियारों से नाबालिग पर हमला

By

Published : May 15, 2019, 3:04 PM IST

मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना इलाके की प्रेम नगर कॉलोनी में मंगलवार की रात 3 लोगों ने एक घर पर कट्टे से फायरिंग कर दी. जिसमें एक नाबालिग छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. नाबालिग को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया.

हथियारों से नाबालिग पर हमला


जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी धारा सिंह के घर पर मंगलवार की रात को 3-4 लोग आकर दरवाजा खटखटाने लगे. वहीं दरवाजा खोलने के साथ ही आरोपी मोनू तोमर, मोंटी और टिंकू परिहार ने कट्टे से फायर करना शुरू कर दिया, जिसमें धारा सिंह की बेटी घायल हो गई. घायल नाबालिग 12वीं की छात्रा है. घायल नाबालिग के भाई ने बताया कि मंलवार की सुबह जब वह स्वीमिंग पूल में नहाने गई थी, उस दौरान उसका आरोपियों से झगड़ा हुआ था. इसके बाद रात में आरोपी घर पर आ गए और फायरिंग कर दी. घटना में घायल हुई छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उसे प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया.


घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी और टीआई जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां पर पूनम के भाई की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details