भोपाल। प्रदेश में कई सालों से लेट आने वाला मानसून इस साल भी देरी से आएगा. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक योगेश श्रीवास्तव ने बताया है कि मानसून सिस्टम में हो रहे बदलाव के बाद मानसून 20 जून तक आ सकता है.
इस साल एमपी में देर से बरसेंगे बदरा, जानें क्या है वजह? - tempreture in bhopal
प्रदेश में इस बार मानसून 5 दिन की देरी से आएगा. वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकतम जिलों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है.
मध्य प्रदेश में मानसून करीब 12 जून के आसपास दस्तक देता है, लेकिन इस बार मानसून 20 जून तक पहुंच सकता है. इस बार मानसून 3 से 5 दिन देरी से आएगा. केरल में भी मानसून 4 जून तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. ज्यादातर प्रदेशों में तय समय से इस बार मानसून लेट होगा. मौसम विभाग ने इस साल सामान्य बारिश होने की उम्मीद जताई है.
प्रदेश के अधिकतम जिलों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. भोपाल तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री खरगोन में दर्ज किया गया है. फिलहाल लू किसी भी शहर में नहीं चल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है.