मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है शिवपुरी का गांव, प्रशासन बना है अनजान

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव एचवाडा में ग्रामीण पानी के संकट से जूझ रहे है. दो बूंद पानी के लिए गांववालों को मिलों पदल चलना पड़ता है उसके बाद ही दो बूंद पानी नसीब हो पाता है. लेकिन जिला पंचायत अधिकारी इस बात से अनजान बने हुए है.

बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

By

Published : Apr 9, 2019, 8:22 PM IST

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव एचवाडा में गर्मी शुरू होते ही जल सकंट शुरू हो गया है. इस गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इतना ही नहीं गांव वालों को पानी के लिए मिलों चलना पड़ता है तब जाकर दो बूंद पानी नसीब होता है.जब ग्रमीणों से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि गांव में ना तो स्वच्छ पानी की सुविधा है और ना ही पक्की सडक. ग्रमीणों का आरोप है कि गांव में इतनी ज्यादा गंदगी व्याप्त है कि ग्रामीणों को कई खतरनाक बीमारी होने की आंशका बनी हुई है.

बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

पानी की समस्या से जूझ रही महिला अपना जीवन बेहद ही कठिनाइयों से बसर कर रही हैं. वहीं महिलाओं का कहना है कि गांव में पानी की बहुत समस्या है और कुएं से पानी भर कर काम चलाना पड़ता है. हैरानी की बात तो ये है कि गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है, लेकिन उसका फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है. जो थोड़ा बहुत पानी पाइप लाइन के जरिए पहुंचता भी है तो वो गरीबों को नसीब नहीं होता, लोगों का आरोप है कि दबंग लोग पहले ही पानी भर लेते हैं...और उन्हें निराशा ही हाथ लगती है.

भले ही गांववालों के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. और पीने का पानी भी आसानी से नसीब नहीं हो पा रहा. लेकिन जिला पंचायत के अधिकारी से बात की गई तो साहब मामले से अनजान बनते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details