मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण, प्रसाशन नहीं ले रहा कोई सुध

छतरपुर के ग्रामीण इलाकों में ग्रमीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को 2 किलोमीटर सफर तय करके पीने का पानी लेने जाना पड़ता है.

By

Published : Jun 16, 2019, 2:36 PM IST

पानी की समस्या

छतरपुर। जिले के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है, जिससे ग्रामीण पीने के पानी तक के लिए मोहताज हैं. लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है. गांव में 5 हैंडपंप तो हैं लेकिन सिर्फ देखने के लिए, सारे के सारे हैंडपंप खराब पड़े हैं.

पानी की समस्या


⦁ ग्रामीण 2 किलोमीटर से ढो रहे पानी
⦁ प्रशासन नहीं ले रहा सुध
⦁ राईपुरा मे 5 हैंडपंप है और पांचों हैंडपंप खराब पड़े हैं
⦁ बिजावर जनपद अंतर्गत-कुआं तालाब सब सूखे
⦁ गांव के लोगों को पीने का पानी नहीं हो रहा है नसीब


गांव के परसुआ अहिरवार का कहना है कि इस बारे पंचायत के सचिव और संरपंच से बात की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिकायत किए हुए 2 महीने हो गए ना ही हैंडपंपों में सुधार करवाया और ना ही तालाब कुएं की खुदाई कराई और ना ही कोई नया हैंडपंप लगवाया गया. लोगों का कहना है कि बिजावर के ग्राम राईपुरा एंव किशनगढ़ क्षैत्र मे पानी समस्या है. इसके लिये सासन को जल्द से जल्द कोई कदम उठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details