मंदसौर। आए दिन हंगामे को लेकर सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल का एक और मामला सामने आया है. यहां अस्पताल के मेडिकल वार्ड में पदस्थ एक वार्ड ब्वाय ने कैंसर पीड़ित मरीज के साथ मारपीट की. वार्ड ब्वाय ने सिर्फ इस बात पर मरीज की पिटाई कर दी क्योंकि उसने खिड़की खोल दी थी.
मंदसौर: मामूली विवाद में वार्ड ब्वाय ने की कैंसर के मरीज की पिटाई - mp news
मंदसौर के जिला अस्पताल में कैंसर पीड़ित मरीज द्वारा खिड़की खोलने को लेकर एक वार्ड ब्वाय ने उसकी पिटाई कर दी.
![मंदसौर: मामूली विवाद में वार्ड ब्वाय ने की कैंसर के मरीज की पिटाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3408830-thumbnail-3x2-img.jpg)
कैंसर के मरीज की पिटाई
कैंसर के मरीज की पिटाई
कैंसर पीड़ित युवक कल रात से ही वार्ड में भर्ती था और सुबह बिजली कटौती के दौरान उसने वार्ड की खिड़की क्या खोली, इसी वजह से ड्यूटी पर मौजूद वार्ड ब्वाय ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं वार्ड ब्वाय ने उसके हाथ में लगी बॉटल की सुई भी निकाल कर फेंक दी. घटना के बाद से ही आरोपी वार्ड ब्वाय भंवर लाल उर्फ गोपी फरार है. पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.