ग्वालियर। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर पर मतदान जागरूक कार्यक्रम अभियान चलाया. ग्वालियर रेलवे परिसर में प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने यात्रियों को मतदान के प्रति जागरूक किया. अधिकारियों ने सेल्फी प्वाइंट पर अफसरों ने मतदाताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई.
ग्वालियर रेलवे परिसर में वोटिंग अवेयरनेस अभियान, सेल्फी प्वाइंट पर खिंचवाई फोटो - gwalior railway station
ग्वालियर में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर पर मतदान जागरूक कार्यक्रम अभियान चलाया. ग्वालियर रेलवे परिसर में प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने यात्रियों को मतदान के प्रति जागरूक किया. अधिकारियों ने सेल्फी प्वाइंट पर अफसरों ने मतदाताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई.
चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान की जिम्मेदारी ट्रेनों के हाल्ट स्टेशन पर चुनाव अधिकारियों को सौंपी गई है. ग्वालियर में 4 ट्रेनों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया.
जन जागरूकता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों में रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यहां हजारों लोग ट्रेन से रोजाना सफर करते हैं इसलिए अवेयरनेस का यह कार्यक्रम स्टेशन पर रखा गया है.