श्योपुर। जिले में बंपर मतदान होने पर जहां जिला प्रशासन और निर्वाचन अधिकारी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे, वहीं अब ईवीएम में बढ़े वोटों से अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. इसी बात को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इन दो बूथों की EVM में बढ़ गए 50-50 वोट, जिले से राजधानी तक मचा हड़कंप - loksabha election in mp
श्योपुर के 649 पोलिंग बूथ में से पांडोला गांव के 2 बूथों की EVM में 50-50 वोट बढ़ गए हैं. इस बात को लेकर कलेक्टर बसन्त कुर्रे सहित अन्य अफसर डरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मॉकपोल के समय इन ईवीएम मशीनों में वोट डालकर देखा गया था, उसके बाद इन वोटों को डिलीट करना भूल गए और उसी ईवीएम में मतदान करवा दिया गया.
![इन दो बूथों की EVM में बढ़ गए 50-50 वोट, जिले से राजधानी तक मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3289082-186-3289082-1557918049479.jpg)
बताया जा रहा है कि श्योपुर के 649 पोलिंग बूथ में से पांडोला गांव के 2 बूथों की EVM में 50-50 वोट बढ़ गए हैं. अब इन EVM की मतगणना कैसे करवाएं, इस बात को लेकर कलेक्टर बसन्त कुर्रे सहित अन्य अफसर डरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मॉकपोल के समय इन ईवीएम मशीनों में वोट डालकर देखा गया था, उसके बाद इन वोटों को डिलीट करना भूल गए और उसी ईवीएम में मतदान करवा दिया गया.
ईवीएम में मतदान से अधिक वोट डाले जाने के कारण अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले से कैसे निपटा जाए, अब अधिकारी इस जुगत में लगे हुए हैं. वहीं जब इस बारे में कलेक्टर बसन्त कुर्रे के बात करने के कोशिश की गई, तो वे मीटिंग में बिजी होने की बात कहते हुए बचते नजर आए.