सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से आज सतना शहर के सर्किट हाउस चौराहे के किनारे ढाई सौ फीट की रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया, इस दौरान सेल्फी प्वॉइंट युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं सहित सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ABVP ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों से की बढ़- चढ़कर वोट करने की अपील - लोकसभा चुनाव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सतना शहर के सर्किट हाउस चौराहे के किनारे ढाई सौ फीट की रंगोली बनाकर जनता से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
शहर के सर्किट हाउस चौराहे के किनारे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगभग ढाई सौ फीट की रंगोली और सेल्फी प्वॉइंट बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में आगे बढ़कर शिरकत करने की अपील की.