जबलपुर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो चुका है. 29 अप्रैल को हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली. महीने भर चुनाव प्रचार-प्रसार में व्यस्त रहे विवेक तन्खा ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बोले विवेक तन्खा, कांग्रेस की जीत का किया दावा - कांग्रेस
प्रदेश की 6 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. अब 23 मई यानी मतगणना की तारीख का इंतजार भी शुरू हो गया है.
विवेक तन्खा
विवेक तन्खा से तकरीबन एक महीने के प्रचार के व्यस्त दौरे को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह पहले भी कई रैलियों और जनसंपर्क में व्यस्त थे, लेकिन अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है. 19 मई तक और भी कई जगह जनसंपर्क करना है.