शहडोल। जिले को विराट नगर के नाम से भी जाना जाता है. ये नाम विराट शिव मन्दिर से आया है. शहडोल के संभागीय मुख्यालय में विराट शिव मन्दिर स्थित है. ये विराट मंदिर विंध्य की अमूल्य धरोहर है, कलचुरीकालीन ये मंदिर पुरातात्विक धरोहर है. इस मंदिर की कलाकृतियां देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
इस प्राचीन मंदिर में अद्भुत कलाकृतियां हैं, जो इसे एक अलग ही पहचान दिलाती हैं. इस मंदिर की कलाएं खजुराहो की याद दिलाती है. इस पूरे मंदिर में कला का अनूठा संगम है. मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. पुरातत्वविद रामनाथ सिंह परमार बताते है कि ये मंदिर 10वीं-11वीं सदी का है, इस मंदिर का निर्माण कल्चुरी राजाओं ने करवाया था. ये मंदिर पूरी तरह से शिव को समर्पित है. मंदिर का निर्माण आयताकार ऊंची जगती में किया गया है. जिसकी लंबाई लगभग 46 फुट और चौड़ाई 34 फुट है. वहीं मंदिर की ऊंचाई 72 फिट है. मंदिर का तल विन्यास महामंडप अंतराल वर्गाकार गर्भगृह में विभाजित है.