मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

दर्जनों ग्रामीणों ने की मूलभूत सुविधाओं के निराकरण की मांग, MLA डॉ योगेश पंडाग्रे को सौंपा ज्ञापन - डॉ योगेश पंडाग्रे

बैतूल के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाएं सुविधाओं से वंचित हैं. ऐसे में दर्जनों ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं की मांग लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के पास पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा.

Betul News
Betul News

By

Published : Sep 4, 2020, 6:58 PM IST

बैतूल। आमला सारनी समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने आमला-सारनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की गई है.

ज्ञापन में बताया गया कि जनपद पंचायत घोडाडोंगरी में आने वाली वनग्राम बिजादेही लगभग 3 हजार फिट की ऊंचाई पर स्थित है, जो रोझडा गांव से लगभग 2 किमी व ग्राम बिच्छुखान से लगभग 3 किमी मुख्य सड़क से दूर है. सड़क नहीं होने से गांव तक आवागमन का कोई साधन भी नहीं मिलता. ऐसे में गांव में रहने वाले ग्रामीणों को पूरे साल पैदल ही जाना पड़ता है. इससे उनकी जान को खतरा भी रहता है.

बीमारी या आपातकाल की स्थिति में समस्या और भी विकराल जो जाती है. इतना ही नहीं सड़क की व्यवस्था न होन के चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने की समस्या होती है, जिस कारण बच्चे आगे की शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. इन सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में की गई ये मांगें

  • ग्राम धसेड़ (खखराधान) से सेमरताल तक एक किलोमीटर का सीसी रोड निर्माण
  • ग्राम धसेड़ (खखराढाना) से विक्रमपुर मेडा तक 1.50 किमी का सीसी रोड निर्माण
  • ग्राम सेमरताल से बाकुड़ मार्ग 1 किमी रोड सीसी निर्माण
  • ग्राम धसेड़ में पेयजल हेतु नल-जल योजना
  • ग्राम सेमरताल कॉलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण
  • ग्राम धसेड़ में संलग्न प्रस्ताव अनुसार कई स्थानों पर हैंडपंप खनन की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details