ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव - मुरैना न्यूज अपडेट्स

मुरैना जिले के दतहरा गांव में पिछले दिनों दो पक्षों के बीच में हुए विवाद में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ क्षत्रिय समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. समाज के लोगों की मांग है कि पुलिस ने मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की है, मामले में क्रॉस कार्रवाई की जाए.

Villagers dissatisfied with police action besiege SP office
पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:33 AM IST

मुरैना। माता बसैया थाना क्षेत्र के दतहरा गांव में पिछले दिनों हुए विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. जिसमें पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप है. इस पर असंतुष्ट क्षत्रिय समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर घेराव किया और क्रॉस कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

दरअसल, दतहरा गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, इसमें दोनों पक्षों से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे, लेकिन इस विवाद में पुलिस ने एक पक्ष के लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज होना चाहिए, जो पुलिस ने नहीं किया. क्षत्रिय समाज के लोगों का आरोप है कि मामले में कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव है. क्योंकि जिले में दूसरे पक्ष के साथ कैबिनेट मंत्री हैं, जिसके चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

क्षत्रिय समाज के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने तत्काल क्रॉस मामला दर्ज करने की मांग की, जिस पर पुलिस ने निष्पक्ष रुप से कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details