मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम है ये गांव, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

विदिशा की नटेरन तहसील में आने वाले गांव बंजारा चक के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर डॉ पंकज जैन के पास जाकर गांव में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की है. उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत के खिलाफ शिकायत की और कहा कि वह गांव में उन्हें कुटीर और शौचालय सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

Village is missing from basic facilities
मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम है गांव

By

Published : Sep 8, 2020, 10:49 PM IST

विदिशा। जिले की नटेरन तहसील के बंजारा चक गांव के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर के पास जाकर गांव में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में आज तक कोई विकास नहीं हुआ है. इतना ही नहीं, गांव में शौचालय और कुटीर जैसी मूलभूत योजना से भी गांववासी मोहताज हैं.

काफी संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. पंकज जैन को ग्राम पंचायत के बारे में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा है. गांव की सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है, जिससे बच्चों को आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इतना ही नहीं महामारी के इस दौर में संक्रमित बीमारियों का शिकार होने का डर भी ग्रमीणों की परेशानी को बड़ा रहा है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुटीर के नाम पर रिश्वत मांगी जाती है. कई ग्रामीणों की आज तक कुटीर नहीं बन सकी. गांव के लोग कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन पंचायत द्वारा आज तक सुनवाई नहीं हुई. वहीं गांव की कई महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. गांव में आज तक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया.

बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी पंचायत के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई. कलेक्टर ने ग्रामीणों को इस मामले में जल्द ही निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details