विदिशा। जिले की नटेरन तहसील के बंजारा चक गांव के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर के पास जाकर गांव में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में आज तक कोई विकास नहीं हुआ है. इतना ही नहीं, गांव में शौचालय और कुटीर जैसी मूलभूत योजना से भी गांववासी मोहताज हैं.
काफी संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. पंकज जैन को ग्राम पंचायत के बारे में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा है. गांव की सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है, जिससे बच्चों को आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इतना ही नहीं महामारी के इस दौर में संक्रमित बीमारियों का शिकार होने का डर भी ग्रमीणों की परेशानी को बड़ा रहा है.