मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

विजय रुपाणी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, मोदी के लिए की खास पूजा अर्चना - mpelection2019

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मोदी की जीत के लिए प्रार्थना भी की.

विजय रुपाणी ने किए महाकाल के दर्शन

By

Published : May 14, 2019, 12:36 PM IST

Updated : May 14, 2019, 3:05 PM IST

उज्जैन। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मंगलवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. यहां पंडितों ने गर्भ गृह में उनका पंचामृत अभिषेक पूजन कराया. विजय रुपाणी ने कहा कि उन्होंने प्रार्थना की है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बनें.

विजय रुपाणी ने किए महाकाल के दर्शन

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी करीब 20 मिनट तक महाकाल मंदिर में रहे. रूपाणी ने कहा कि उन्होंने बाबा के दर्शन कर प्रार्थना की है कि देश में एक बार फिर मोदी प्रधानमंत्री बने और एक मजबूत सरकार मिले. देश शक्तिशाली बनें, भारत माता जगत जननी बनें.

रूपाणी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा में इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी. देश में नरेंद्र मोदी की एक मजबूत सरकार बनेगी. विजय रुपाणी ने कहा कि प्रियंका गांधी के दौरे से चुनाव नतीजों में कोई असर नहीं होने वाला है. कांग्रेस की सीटें नहीं बढ़ने वाली है. राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलते हैं, जिसके लिए उन्हें तीन बार माफी मांगनी पड़ी है. अब जनता एक्सपर्ट हो गई हैं और जनता का उन पर कोई विश्वास प्राप्त नहीं हुआ है.

Last Updated : May 14, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details