मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

गांव के दबंगों के बाद पुलिस अधिकारी ने बाल पकड़कर महिला को पीटा - Imliya Ghat Chowki damoh

सीसी रोड निर्माण के दौरान सरपंच और एक ग्रामीण महिला के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद सरपंच ने महिला के साथ मारपीट की.

ग्रामीण महिला के साथ मारपीट

By

Published : May 29, 2019, 8:51 AM IST

दमोह। इमलिया घाट चौकी अंतर्गत अर्थ खेड़ा में एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ग्रामीण महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीसी रोड निर्माण के दौरान सरपंच और एक ग्रामीण महिला के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद पहले सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला की पिटाई की. फिर पुलिस अधिकारी ने भी महिला के साथ मारपीट की.

ग्रामीण महिला के साथ मारपीट

मारपीट का यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करने की बात कहीं है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

ग्रामीण महिला के साथ मारपीट

सीसी रोड का निर्माण पंचायत द्वारा कराया जा रहा था. निर्माण के दौरान सड़क के बीच निजी जमीन आने के चलते जमीन मालिक गेंदा बाई द्वारा निर्माण कार्य का विरोध किया गया. जिस पर गांव के दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की. इसके बाद भी जब महिला नहीं मानी, तो महिला पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया.

इमलिया घाट चौकी प्रभारी सविता रजक द्वारा महिला के साथ की जा रही मारपीट का वीडियो गांव में मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया, जो लगातार वायरल हो रहा है. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details