दमोह। इमलिया घाट चौकी अंतर्गत अर्थ खेड़ा में एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ग्रामीण महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीसी रोड निर्माण के दौरान सरपंच और एक ग्रामीण महिला के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद पहले सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला की पिटाई की. फिर पुलिस अधिकारी ने भी महिला के साथ मारपीट की.
मारपीट का यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करने की बात कहीं है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.