मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नक्सली घटना पर बोली विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, 'छिपने के लिए नक्सली आते हैं मध्यप्रदेश' - Naxalite incident in madhya pradesh

विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने जबलपुर का दौरा किया. यहां उन्होंने कहा कि नक्सली सिर्फ छिपने के लिए ही मध्य प्रदेश का रुख करते हैं.

नक्सली घटना पर बोली विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे

By

Published : Jun 21, 2019, 7:57 PM IST

जबलपुर। जबलपुर दौरे पर आई विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने नक्सली घटनाओं को लेकर कहा कि नक्सली सिर्फ छिपने के लिए ही मध्य प्रदेश का रुख करते हैं. वहीं उन्होंने योग दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर योग को मीडिया इवेंट से दूर रखने की सलाह पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.

नक्सली घटना पर बोली विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे


विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने नक्सली घटनाओं को लेकर यह भी कहा कि नक्सली हमेशा बड़ी घटनाओं को छत्तीसगढ़ में अंजाम देते हैं, जबकि छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने के लिए वह मध्यप्रदेश का रुख कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के गांववालों के साथ हमेशा से मधुर संबंध रहते हैं, जबकि अभी तक नक्सलियों का जो भी शिकार हुआ है, वह पुलिस मुखबिरी के कारण हुआ है.


वहीं कल कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के हुए विवाद पर हिना कावरे ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि सब मिलकर काम कर रहे हैं और अगर कहीं कोई कमी होती है, तो अपनी बातें रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details