मुरैना। पिछले दो हफ्तों से उद्योगपति व अग्रवाल समाज के संरक्षक रमेश गर्ग के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर अब विराम लग गया है. रमेश गर्ग ने बीजेपी में अपनी आस्था जताते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को जिताने का संकल्प लिया है.
वैश्य करेगा बीजेपी का समर्थन जीवाजीगंज स्थित रमेश गर्ग के निवास पर रविवार दोपहर जिले के प्रमुख व्यापारियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हुई. बैठक में रमेश गर्ग, संजय महेश्वरी सहित मुरैना और श्योपुर के व्यापारी मौजूद थे. व्यापारियों ने बीजेपी नेताओं को अपनी परेशानियों के बारे में बताया.
रमेश गर्ग ने बताया कि वह बीजेपी के पक्ष में काम करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को जिताएंगे. रमेश गर्ग का कहना है कि उन्होंने ना तो कभी बीजेपी छोड़ी थी और ना ही कांग्रेस की सदस्यता ली थी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से वैश्य समाज के लिए एक टिकट की मांग की थी. लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो नाराजगी जताते हुए उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे दिया.
उन्होंने बताया कि वे 20 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहे है. अब बीजेपी ने भी अपनी गलती मान ली है, इसलिए उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का निर्णय लिया है. वह नरेंद्र सिंह तोमर को अच्छे मतों से चुनाव जिताने में सहयोग करेंगे.
उद्योगपति रमेश गर्ग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ भी दिया था. ऐसा लग भी रहा था कि रमेश गर्ग को कांग्रेस से टिकट मिल सकता है. लेकिन उनकी जगह पूर्व विधायक रामनिवास रावत को टिकट दे दिया गया.