मुरैना। जिले में संचालित 2 दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटरों को तय सुरक्षा मानक पूरे नहीं कर पाने के कारण प्रशासन द्वारा सील किया गया है. सूरत में हुए अग्निकांड के बाद जिला कलेक्टर ने कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के सघन निरीक्षण के आदेश दिये हैं.
मुरैनाः सूरत अग्निकांड के बाद प्रदेश सरकार सख्त, सील किये गये 2 दर्जन से अधिक असुरक्षित कोचिंग सेंटर
मुरैना जिले में 2 दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटरों को सुरक्षा मानक पूरे नही कर पाने के कारण प्रशासन द्वारा सील किया गया है. जिला कलेक्टर ने सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं निरीक्षण के आदेश दिये हैं. सेंटरों के न खुलने की स्थिती में कोचिंग सेंटर संचालक संघ ने अनिश्चितकाल के लिये हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
सील किये गये असुरक्षित कोचिंग सेंटर
कारवाई के बाद कोचिंग संचालकों ने साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया और तत्काल कोचिंग सेंटर खोलने की मांग की. साथ में मानक पूरे करने के लिए एक हफ्ते का समय भी मांगा है.
हड़ताल को लेकर प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मानक पूरे नहीं होने तक किसी भी कोचिंग सेंटर को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हमें हड़ताल कीन कोई परवाह नहीं है क्योंकि हमारे पास विद्यालय और महाविद्यालय हैं जो उचित शिक्षा समय पर उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं.