सतना। मध्यप्रदेश की सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के चित्रकूट के भरतकूप इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंधों के चलते मौसा ने भतीजी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
मौसा ने पहले भतीजी को मारी गोली और खुद भी कर ली आत्महत्या - चित्रकूट पुलिस
मध्यप्रदेश से सटे यूपी के चित्रकूट में अवैध संबंधों के चलते मौसा ने भतीजी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी मां की मौत के बाद अपने मौसा के घर रह रही थी. मौका-ए-वारदात पर पुलिस ने कट्टा जब्त कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते रतकूप थाना क्षेत्र के रसिया मजरे पन्ना पुरवा में एक मौसा ने अपने साढ़ू की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली.