बड़वानी। 4 अप्रैल को पलसूद थानांतर्गत एक सर्राफा व्यवसायी के घर से लाखों रुपए के आभूषण एवं नकदी रुपए चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के माल जब्त कर एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम पर इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
सर्राफा व्यवसायी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
4 अप्रैल को पलसूद थानांतर्गत सर्राफा व्यवसायी के घर से लाखों रुपए के आभूषण एवं नकदी रुपए चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के माल किए जब्त
दरअसल, 4 अप्रैल को पलसूद में सिलावद रोड़ पर फरियादी सर्राफा व्यवसायी राजेन्द्र गोले के घर से दो चोरों ने अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने- चांदी और हीरे के आभूषण समेत नकदी लेकर फरार हो गए थे. जिस समय चोरों ने घटना को अंजाम दिया था उस समय परिजन मकान की छत पर सो रहे थे.
वहीं पलसूद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दर्शनसिंह और मंगलसिंह नाम के दो चोरों के यहां दबिश दी जिस पर पुलिस को करीब साढ़े चार लाख रुपए के आभूषण और नकदी 50 हजार की राशि मिली. हालांकि पूछताछ में पलसूद पुलिस को अन्य स्थानों पर भी इन दोनों आरोपियों ने चोरी करने की बात स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस इन दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर अन्य चोरियों की जानकारी लेगी.