राजगढ़। नरसिंहगढ़ में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को आयी रिपोर्ट में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें एक भंडारा घाटी का रहने वाला है, जो कपड़ा व्यवसायी के यहां काम करता है. वहीं दूसरी मरीज महिला है, जो पहले पॉजिटिव मिले कर्मचारी के संपर्क में आई थी. अब शहर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
राजगढ़ में मिले दो नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमित 11 - rajgarh corona news
रविवार को आयी रिपोर्ट में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें एक भंडारा घाटी का रहने वाला है, जिसमें एक कपड़ा व्यवसायी के यहां काम करता है. जबकि दूसरी मरीज महिला है, जो पहले पॉजिटिव मिले कर्मचारी के संपर्क में आई थी. अब शहर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही प्रशासनिक टीम ने रविवार सुबह भंडारा घाटी पहुंचकर इलाके को सील कर उसे कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है, वहीं बलवटपुरा, मनिहारपुरा पहले से ही कंटेनमेंट जोन में है. इस तरह शहर में अब तीन कंटेनमेंट एरिया बन चुके हैं, वहीं स्वास्थ्य अमला लगातार कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने में जुटा है.
शहर के जिम्मेदार नागरिक तीन दिनों के लिए शहर को टोटल लॉकडाउन किए जाने की मांग भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतने मरीज सामने आने के बाद उनके संपर्क वाले लोगों की हिस्ट्री जुटाने और कोरोना संक्रमण चेन को ब्रेक करने के लिए लॉकडाउन जरूरी है.