दमोह। कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों ( hemp smugglers) को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से सात किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 70हजार रुपय बताई जा रही है. वहीं तस्करी में प्रयोग की जाने वाली एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
टीआई एचआर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास 2 लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने जब जानकारी ली तो पता चला कि यह दोनों लोग एक बैग में करीब 7 किलो गांजा लिए हुए हैं. जिसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमे से एक आरोपी जबेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी मझौली का रहने वाला है.
दमोह: दो गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, उड़ीसा से लाकर क्षेत्र में करते थे सप्लाई - hemp smugglers arrested
कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो उड़ीसा से गांजा लाकर क्षेत्र में बेचा करते थे, पुलिस ने आरोपियों के पास से सात किलो गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पढ़िए पूरी खबर....
![दमोह: दो गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, उड़ीसा से लाकर क्षेत्र में करते थे सप्लाई Smugglers who sell ganja from Orissa to Damoh arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:45:50:1593947750-mp-dam-03-ganja-taskar-giraftar-pkg-7204924-sd-05072020161112-0507f-1593945672-782.jpg)
Smugglers who sell ganja from Orissa to Damoh arrested
दोनों ही लोग उड़ीसा से गांजा लाकर क्षेत्र में लोगों को बेचा करते थे और लंबे समय से गांजे के व्यापार में लिप्त हैं. इस दौरान वे भारी मात्रा में उड़ीसा से गांजा लाकर लोगों को नशे आदी बनाते हैं. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है, आगे आने वाले समय में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.