दतिया। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पहला मामला बरौनी थाना का है जबकि दूसरा इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है. दोनों आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.
बदमाशों की धरपकड़ जारी, अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए दो आदतन अपराधी - बड़ौनी थाना पुलिस
दतिया जिले में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जो आदतन अपराधी हैं.
बड़ौनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्की उर्फ रोहित सेन को बडौनी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दूसरी कार्रवाई इंदरगढ़ पुलिस ने की है, जिसमें वारदात की नियत से घूम रहे आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी वाईएस तोमर ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी तिलक सिंह को जोनिया गांव के स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि आरोपी पर पहले भी बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं, जिसमें भी वह फरार चल रहा था.