छिंदवाड़ा।जिले की पांढुर्णा में नगर पालिका के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली है. जिसके बाद कांग्रेस के 2 पार्षदों ने भी सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं एक और सभापति ने इस्तीफे के लिए एक दिन का समय मांगा है. नगर पालिका सभापति पद से इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
पांढुर्ना नपा अध्यक्ष ने छोड़ी कांग्रेस, दो सभापतियों ने दिया इस्तीफा - Resignation of Municipality President
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली है, जिसके बाद कांग्रेस के 2 पार्षदों ने भी सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं एक और सभापति ने इस्तीफे के लिए एक दिन का समय मांगा है.
Two Congress chairman resign after NAP president moves to BJP
इस्तीफा देने वाली सभापतियों ने कहा कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा और कांग्रेस पार्टी की गाइड लाइन के तहत इस्तीफा दिया गया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष योगेश खोड़े सहित सभी कांग्रेस पार्षद और कांग्रेस नेता मौजूद रहे.