मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नीमचः दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत, चार की हालत गंभीर - 108 एंबुलेंस

मनासा में बरडिया के पास दो बाइक आमने-सामने भिड गईं, जिससे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो युवकों को गंभीर चोटें आने पर उन्हें नीमच रेफर किया गया है.

Injured man
घायल युवक

By

Published : Oct 5, 2020, 5:32 AM IST

नीमच।जिले के मनासा में मंदसौर रोड पर बरडिया के समीप रविवार देर रात दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं. हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सभी चारों युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से मनासा के शासकीय अस्पताल भेजा, जहां दो युवकों का इलाज जारी है. जबकि अन्य दो युवकों को पैर और सिर पर ज्यादा चोट आने के कारण उनका उपचार करने के बाद उन्हें नीमच के लिए रेफर कर दिया है.

वहीं बाइक सवार युवक विष्णु और कन्हैयालाल प्रतापपुरा के रहने वाले है, जबकि दो अन्य मुकेश और मानसिंह मनासा के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर दोनों बाइक थाना भेज दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details