मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बैतूल: गोंड़वाना एक्सप्रेस ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - गोंड़वाना एक्सप्रेस मोबाइल चोरी

मंगलवार को आमला जीआरपी ने दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने गोंड़वाना एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री के पर्स से मोबाइल को चुराया था.

betul
मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2020, 4:27 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 2:31 PM IST

बैतूल।आमला रेलवे स्टेशन क्षेत्र के पास गोंड़वाना एक्सप्रेस ट्रेन में एक रेल यात्री के पर्स से मोबाइल चोरी करने के मामले में आमला जीआरपी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल हितेश चौधरी के निर्देश अनुसार और जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल के आदेश पर कार्रवाई की गई है.

आमला जीआरपी थाना के एएसआई जीएस रघुवंशी ने बताया है कि गोंड़वाना एक्सप्रेस ट्रेन में बीते जनवरी माह में एक रेल यात्री का चलती ट्रेन में पर्स से एक मोबाइल चोरी हो गया था. रेल यात्री ने इसकी शिकायत नागपुर जीआरपी थाना में की थी. वही शिकायत में आमला थाना जीआरपी पुलिस को मिली थी. आमला जीआरपी पुलिस ने टीम बनाकर मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी नीलेश और राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से मोबाइल भी जब्त कर किया गया है. दोनों आरोपियों ने मोबाइल चोरी करना कबूला है. आरोपियों का आमला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराकर उसे न्यायालय में पेश किया गया है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details