रीवा। एक नाबालिक बच्ची के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है. चश्मदीदों के मुताबिक दो बदमाशों ने नाबालिग के अपहरण का प्रयास किया गया. बच्ची ने जिले के एसपी से दोनों पर कार्रवाई की मांग की है.
रीवा में अज्ञात बदमाशों ने की नाबालिक छात्रा के अपहरण की कोशिश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - kidnapping
रीवा में एक नाबालिक बच्ची के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है. चश्मदीदों के मुताबिक दो बदमाशों ने नाबालिग के अपहरण का प्रयास किया गया. बच्ची ने जिले के एसपी से दोनों पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, छात्रा परीक्षा के लिए अपने घर से निकली थी छात्रा स्कूल के पास पहुंची ही थी कि दो युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ छेड़छाड़ करने के लगे. छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसके अपहरण की कोशिश करने लगे. लेकिन लड़की ने हंगामा कर दिया.
नाबालिग की आवज सुनकर टीचर और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मामले पर बोलते हुए एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस बदमाशों के यहां रेड भी की है लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वे मौके से फरार हो गए है. पुलिस जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर लेगी.