मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

लवकुशनगर और बारीगढ़ में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासनिक डंडा, हटाया गया अतिक्रमण - SI Gurudutt Sesha

छतरपुर के लवकुशनगर में तहसीलदार ने प्राचीन राम जानकी मंदिर के पास स्थित जमीन को वर्षों से किए गए कब्जे से मुक्त करवाया. इसके अलावा बारीगढ़ में नायब तहसीलदार ने शहर में कई जगह किए गए अतिक्रमण को हटवाया. दोनों जगह प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी है.

 Land near Ram Janaki temple free from encroachment
राम जानकी मंदिर के पास की जमीन हुई अतिक्रमण से मुक्त

By

Published : Jun 14, 2020, 6:49 AM IST

छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में शनिवार को पुराने मंदिरों में शुमार राम जानकी तालगूदड़ मंदिर के समीप स्थानीय लोगों ने जबरन कब्जा कर सामग्री रख दी थी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर तहसीलदार अशोक अवस्थी, नगर परिषद सीएमओ शीतल भलावी और उपयंत्री गोकुल प्रजापति अमले के साथ एसआई गुरुदत्त शेषा की मौजूदगी में वर्षो से काबिज अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाकर दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

राम जानकी मंदिर के पास की जमीन हुई अतिक्रमण से मुक्त

मंदिर की कृषि भूमि भी कराई गई मुक्त

तहसीलदार अशोक अवस्थी ने बताया की नगर के चौरसिया मुहल्ला स्थित रामजानकी तालगूदड़ मंदिर के आसपास स्थानीय लोगो ने अतिक्रमण कर लिया था. शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर उसे हटाया गया. साथ ही जिन लोगों द्वारा वर्षों से अतिक्रमण कर उपयोग में लाई जा रही जमीन का प्रकरण तैयार कर जुर्माने की राशि वसूली जाएगी. मंदिर में लगी कृषि भूमि पर कुछ लोग कब्जा कर फसल की बुआई कर रहे थे. प्रशासन की टीम ने शनिवार को उक्त जमीन की नपती कर चौहद्दी तैयार की. साथ ही कुछ शरारती तत्वों ने बरसात के पानी को रोकने के चक्कर में बनी पुलिया के पास उसे बंद कर दिया था. प्रशासन ने बंद नाले को खुलवाया, जिससे कि बरसात का पानी अवरुद्ध न हो सकें.

नायब तहसीलदार ने प्रमुख स्थानों से हटवाया अतिक्रमण

बारीगढ़ के नायब तहसीलदार सुनील कुमार वाल्मीकि ने बारीगढ़ कस्बे में पूर्व से हुए अतिक्रमण पर सख्त होते हुए उसे हटवाया. नायब तहसीलदार ने बताया की बारीगढ़ के बस स्टैंड स्थित गांधी चबूतरे सहित सेवा सहकारी समिति के आसपास और भगवान दास चौरसिया समाधि के आसपास हुए अतिक्रमण को हटवाकर उक्त स्थान को अतिक्रमण से मुक्त कराया. नायब तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया की अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details