मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

परिवहन विभाग चला रहा स्कूल वाहन चेकिंग अभियान, टीम बनाकर की जा रही गाड़ियों की जांच

इंदौर में हुए डीपीएस बस हादसे के बाद से ही परिवहन विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. लिहाजा परिवहन विभाग अलग-अलग टीम बनाकर स्कूलों में जाकर बस की चेकिंग कर रही है.

स्कूल वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Jun 19, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 8:03 PM IST

इंदौर। 24 जून से स्कूल शुरू हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और परिवहन विभाग के आदेशानुसार इंदौर में स्कूली बसों की चेकिंग की गई, जिसमें कई बसों में खामियां मिली हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि स्कूल शुरू हो जाने के बाद भी यह अभियान चलता रहेगा.

स्कूल वाहन चेकिंग अभियान


स्कूल बस में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभी से परिवहन विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है, लिहाजा अलग-अलग टीम बनाकर स्कूलों में जाकर बस की चेकिंग की जा रही है. वहीं जब से स्कूल शुरू होंगे इसके बाद सड़क पर स्कूल बसों की चेकिंग की जाएगी. विभाग ने अब तक 50 से ज्यादा स्कूल में जाकर बसों की चेकिंग कर ली है. चेकिंग में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक बस में स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरे और फिटनेस को देखा जा रहा है. हालांकि कई स्कूल ऐसे मिले हैं, जहां उन बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि पहले यात्री बस में चलती थी और इन बस का रंग बदलकर स्कूलों में अटैच कर दिया गया है. इन बसों की विशेष तौर पर चेकिंग की जा रही है.


परिवहन अधिकारियों के मुताबिक इस बार स्कूल बस की चेकिंग का अभियान स्कूल खुलने के पहले ही शुरू कर दिया गया है और इसके लिए तीन अलग-अलग टीम बनाई गई है, जो स्कूलों में जाकर बस की चेकिंग कर रही है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details