मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल, एक बार फिर थमे ट्रकों के पहिए - Transport union strike Vidisha

विदिशा में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने हड़ताल की. जिससे सभी ट्रकों के पहिए एक बार फिर थम गए.

Transport union strike
Transport union strike

By

Published : Aug 10, 2020, 6:43 PM IST

विदिशा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आज हड़ताल की. इससे ट्रांसपोर्ट पर चलने वाले सभी ट्रक के पहिए आज एक बार फिर थम गए. लॉकडाउन में भी टैक्स जमा न करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर यह हड़ताल जिले भर में की जा रही है.

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर में इस हड़ताल का आह्वान किया गया. बता दें कि अपनी मांगों के संबंध में कुछ दिन पहले एसोसिएशन ने एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर कोई निष्कर्ष आज तक नहीं निकला.

इस संबंध में 12 जुलाई को पूरे मध्य प्रदेश में हड़ताल का आह्वान भी किया गया था. जब ट्रांसपोर्ट एजेंसी की मांगें नहीं मांगी गई तो आज जिला कार्यालय में संचालकों के साथ हड़ताल की शुरुआत की गई. शहर में जहां-जहां ट्रक खड़े हुए हैं, वहां आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा.

मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव अरोरा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मंदी का दौर चल रहा है, ऐसे में ट्रक चालक और संचालकों से बकायदा टैक्स लिया जा रहा है, जो कि गलत है. इसके अलावा कोरोना के दौरान ट्रक चालक अपनी जान हथेली पर लेकर सफर कर रहे हैं, सरकार को इन चालकों की कोई फिक्र नहीं है.

उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों का कोरोना का बीमा होना चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके परिजन को इस बीमा राशि का लाभ मिल सके. इसके अलावा जिलों और राज्यों की सीमाओं पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details