मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

आचार संहिता लगने के बाद पुलिस कर रही सभी वाहनों की चैकिंग - lok sabha elections

बुरहानपुर पुलिस आचार संहिता लगने के बाद पुलिस अलर्ट है. पुलिस सभी वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग कर रही है.ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

burhanpur

By

Published : Mar 15, 2019, 11:11 PM IST

बुरहानपुर। आचार संहिता लगने के बाद बुरहानपुर पुलिस अलर्ट है. पुलिस शहर में आने वाले सभी वाहनों की लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.

traffic police

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शहर में लगे राजनीतिक दलों से जुड़े होर्डिंग्स, फ्लैक्स हटाए जा रहे हैं. ट्रैफिक सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि यदि किसी भी वाहन में किसी भी तरह की कोई कमी दिखी तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसके साथ-साथ शहर और प्रदेशों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की साथ ही कागजात नही रखने वाले वाहन चालको के चालान भी काटे.

ट्रैफिक सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि यात्री बसों के चालकों और कंडक्टरों को यूनिफॉर्म पहनकर वाहन चलाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विकलांग और महिला आरक्षित सीटों पर केवल उन्हें ही बैठाने के निर्देश बस चालकों को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details