मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

श्योपुर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर किए गए टोटल लॉकडाउन के विरोध में उतरे व्यापारी - Traders protest lockdown

श्योपुर में त्योहार पर प्रशासन द्वारा लगाए गए चार दिन के लॉकडाउन का शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में जमकर विरोध हो रहा है. गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने प्रशासन के इस आदेश का जमकर विरोध किया और प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन दिया.

The traders opposed the lockdown
The traders opposed the lockdown

By

Published : Jul 30, 2020, 10:28 PM IST

श्योपुर। ईद और राखी के त्योहार से पहले प्रशासन द्वारा लगाए गए चार दिन के लॉकडाउन का शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में जमकर विरोध किया जा रहा है. गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने प्रशासन के इस आदेश का विरोध किया और प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन देकर आदेश को हटाए जाने की मांग की.

जिला प्रशासन द्वारा 31 जुलाई से 4 अगस्त तक जिले में टोटल लॉकडाउन लागू किए जाने का आदेश जारी किया गया है. इसे लेकर व्यापारी और आम लोग नाराज हैं, क्योंकि ज्यादातर दुकानदारों ने लाखों रुपए की राशि खरीदी है. कपड़ा व्यापारी भारी संख्या में कपड़े खरीद कर लाए हैं और मिठाई विक्रेताओं ने भारी मात्रा में मिठाई बनाकर दुकाने सजाने की तैयारी कर ली है. ऐसे में चार दिन लॉकडाउन होने का आदेश जारी होने के बाद इन दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. कई दुकानदार तो कर्जे में डूब जाएंगे, जिसे लेकर वे विरोध जता रहे हैं.

प्रशासन की मनमानी के खिलाफ दुकानदारों ने गुरुवार को बंद आयोजित किया. व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन ने चार दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. इस वजह से गुरुवार को बाजार में भीड़ बढ़ गई, जिसमें व्यापारियों की कोई गलती नहीं है. फिर भी तहसीलदार स्तर के अधिकारी दुकानदारों पर पांच सौ रुपए का जुर्माना भी लगा रहे हैं. इससे पूरे बाजार के दुकानदार नाराज हैं और उन्होंने विरोधस्वरुप अपनी दुकानें शुक्रवार की बजाए गुरुवार को ही बंद कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details