नरसिंहपुर। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आने वाले रक्षाबंधन और ईद के त्योहार को देखते हुए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 1 अगस्त से 4 अगस्त तक जिले में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है.
आज रात 8 बजे से 5 अगस्त की सुबह 5 बजे तक शहर में टोटल लॉकडाउन, घर से बाहर निकलने पर रहेगी रोक - नरसिंहपुर न्यूज
नरसिंहपुर जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें रक्षाबंधन और ईद के त्योहार को देखते हुए जिले में 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन करने के लिए फैसला लिया गया है.
Meeting of Disaster Management Committee in Narsinghpur
एडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि आज रात 8 बजे से ही कर्फ्यू लागू हो जाएगा, जोकि 5 अगस्त की सुबह 5 तक जारी रहेगा. इस दौरान लोगों के अनावश्यक रूप से घर के बाहर निकलने पर रोक रहेगी. वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा जिले की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है.