मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने दिए आदेश

राजगढ़ जिले के ब्यावरा और नरसिंगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने 31 जुलाई से 4 अगस्त तक टोटल लॉक डाउन करने के लिए घोषणा की है

Total lock down till 4 August in Biaora and Narsingarh
Total lock down till 4 August in Biaora and Narsingarh

By

Published : Jul 31, 2020, 3:26 AM IST

राजगढ़। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए कई जिलों में रक्षाबंधन और ईद जैसे त्योहारों के मद्देनजर लॉकडाउन कर दिया गया है. जिले में भी कोरोना को लेकर आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में त्यौहारों के दौरान भीड़ इकठ्ठा हो सकती है. ऐसे में कलेक्टर ने गुरूवार को दोनों विधानसभाओं में टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन

समिति में निर्णय लिया गया है कि ब्यावरा नरसिंहगढ़ शहरों में 31 जुलाई को शाम 8 बजे से लेकर 4 अगस्त की शाम 8 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल अति आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. इस तरह मेडिकल दुकान और चिकित्सालय, पैट्रोल पंप, गैस एजेंसी को छोड़कर सभी शराब सहित सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

वहीं साथ ही सामाजिक, राजनीतिक और व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.वहीं घर-घर जाकर दूध बांटने वाले तथा न्यूज पेपर हॉकर सुबह 6:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक टोटल लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे. वहीं अंत्येष्ठि के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश अनुरूप 10 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति रहेगी. वहीं इस आदेश का उल्लंघन करने पर व्यक्ति पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details