बड़वानी। जिले में अनलॉक 3 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 600 पार कर गया है, जबकि 25 जून तक जिले भर में महज 97 पॉजिटिव सामने आए थे. इस तरह महज एक माह में कोरोना के केस 5 गुना बढ़ गए हैं. कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक कुल 608 मरीज संक्रमित पाए गए, जिसमें से 277 को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 324 मरीजों का इलाज इंदौर और जिले में बनाए गए आईसोलेशन वार्डों में जारी है, इसके अलावा सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
एक माह में पांच गुना हुआ कोरोना संक्रमण, त्यौहारों में रहेगा लॉकडाउन
बड़वानी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 608 हो गई है, जो 1 महीने में लगभग 5 गुना बढ़ी है. इसे देखते हुए प्रशासन ने आगे आने वाले त्यौहारों में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इस तरह 1 से 3 अगस्त तक जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
जिले में 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 608 हो चुका है. जिसमें से शहर में 18, राजपुर 23, तलवाड़ा बुजुर्ग से 14, हरीबढ सुराणा से 3, सेंधवा से 2 और पलसूद में 1 संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं 39 संक्रमितों की उपचार के बाद आईसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आकड़ों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, आने वाले समय में बकरीद और रक्षाबंधन जैसे बड़े त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. इसी के चलते 1 से 3 अगस्त तक पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है.