मंडला। एसपी दीपक कुमार इन दिनों जुर्म के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि जिले के विभिन्न थानों में आये दिन अपराधियों और अपराध करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में टिकरिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक जुआं फड़ पर कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके पास से 51 हजार 7 सौ रुपये एवं तांश की तीन गड्डियां जब्त की गई हैं.
जुआ फड़ पर टिकुरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार
मंडला जिले की टिकरिया पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नारायण गंज में जुआ फड़ पर दबिश देते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 51 हजार सात सौ रुपए और ताश की तीन गाड्डियां जब्त की गई हैं.
थाना प्रभारी अमित कुमार भामोर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में माइनर एक्ट के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नारायणगंज में जुआ का फड़ लगा हुआ है, जिसमें लाखों के दांव खेले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर अपनी टीम के साथ दबिश देकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों पर 99/20 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की तहकिकात शुरू कर दी गई है.