मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मण्डला: चरवाहे पर बाघ ने किया हमला, पत्नी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया - tiger attack

मण्डला में एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. मामला मण्डला के झंगुल गांव के जंगलों का है. चरवाहा अपने मवेशियों को ढूंढने जंगल के अंदर चला गया. तभी उसका सामना बाघ से हो गया और बाघ ने चरवाहा पर हमला कर दिया.

मण्डला

By

Published : Mar 28, 2019, 6:22 PM IST

मण्डला। एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. मामला मण्डला के झंगुल गांव के जंगलों का है. चरवाहा अपने मवेशियों को ढूंढने जंगल के अंदर चला गया. तभी उसका सामना बाघ से हो गया और बाघ ने चरवाहा पर हमला कर दिया.

मण्डला

बम्हनी रेंज में चरवाहा कुंजी लाल यादव अपने मवेशियों को ढूंढते- ढूंढते जंगली झाड़ियों बीच आ गया. इस बीच बाध ने कुंजी लाल पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले की आवाज सुन चरवाहा की पत्नी दौड़ी- दौड़ी जंगलों में पहुंची. इस दौरान महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपने पति की जान बचा ली. हमले की सूचना घायल की पत्नि ने तुरंत बीट गार्ड को दी. वहीं गंभीर रुप से घायल कुंजी लाल यादव को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details