मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बीजेपी दफ्तर में टिकट के दावेदारों की बढ़ी सक्रियता, बंद कमरे में संगठन मंत्री सुहास भगत से मिले - lok selection elections

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने तारीखों के ऐलान के साथ ही टिकट के दावेदार ने पार्टी दफतर के चक्कर लगाने शुरु कर दिये है

bjp hq

By

Published : Mar 15, 2019, 6:12 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही टिकट के दावेदार नेताओं की पार्टी दफ्तरों में सक्रियता बढ़ गई है. भोपाल में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नेताओं ने पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात कर टिकट के लिए दावेदारी पेश की.

bhopal

ग्वालियर-चंबल संभाग की भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद संगठन मंत्री से मुलाकात किए. पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और भोपाल सांसद आलोक संजर ने भी सुहास भगत से बंद कमरे में मिलकर टिकट की दावेदारी पेश की. मीडिया से चर्चा करते हुए भिंड सांसद ने कहा कि क्षेत्र में काफी विकास हुआ है इसलिए दोबारा से टिकट दिया जाए.वहीं सांसद आलोक संजर ने कहा कि जीतने वाले लीडर को ही टिकट दिया जाता है.

बीजेपी के कई नेता भोपाल से भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता शामिल हैं. सभी नेता टिकट की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details