नीमच।मनासा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अपराध में पिछले 6 सालों से फरार तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आर्म्स एक्ट में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ही इन तीनों की गिरफ्तारी हुई.
नीमचः आर्म्स एक्ट के तीन आरोपियों को मनासा पुलिस ने किया गिरफ्तार - warrants of Arms Act
नीमच जिले की मनासा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अपराध में पिछले 6 सालों से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश में थी.
![नीमचः आर्म्स एक्ट के तीन आरोपियों को मनासा पुलिस ने किया गिरफ्तार Three accused of Arms Act arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:42:13:1602609133-mp-nee-05-teen-aaropi-girftar-mpc10094-13102020184042-1310f-1602594642-766.jpg)
आर्म्स एक्ट के तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार राय ने बताया कि अधिक से अधिक फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं. थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी ने बताया कि थाना मनासा के प्रकरण में आर्म्स एक्ट में विगत 6 वर्षों से फरार चल रहे थे. आज मनासा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रीतम बंजारा ,सरदार बंजारा , कमलेश बंजारा को गिरफ्तार किया गया है.